सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित

Sep 02, 2024

कुकिंग कॉप्टिशन पुरस्कार वितरण समारोह

भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा पिछले दिनों आयोजित कुकिंग कॉप्टिशन में भाग लेनी वाली महिलाओं के लिए रविवार को मानस भवन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आयोजित किया गया था। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवान दास सबनानी शामिल हुए। साथ ही श्रीमती अमिता श्रीवास्तव ( दिल्ली दरबार) दिनेश नेहा इदनानी (निर्देशक फन रीजेसी) मुख्य अतिथि  एवं प्रभदीप सिह ( भोपाल फ़ूड लवर्स) मुद्रा केसवानी ( फ़ूड ब्लागर) को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ सिंधी समाज के अराध्य भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके बाद कुकिंग कॉप्टिशन में भाग लेने वाली सभी महिलाओं अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सबनानी ने उपस्थित 

सभी महिला प्रतिभागियों की सहारहना करते हुए कहा कि आप सभी मात्रशक्ति बधाई के पात्र है, इस कुकिंग कॉप्टिशन करने का मुख्य उद्देश्य अपनी युवा पीढ़ी को अपने खाने से रूबरू करवाना है, अपनी भाषा, संस्कृति, को बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम सिंधी समाज में लगातार आयोजित होने चाहिए। यह समारोह पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित रहा है साथ ही इस कुकिंग कंपीटिशन प्रतिस्पर्धा में लगभग 600 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल के 21 सेंटरो के साथ नर्मदापुरम सहित विदिशा, गंजबसोदा में भी आयोजित किया गया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी महासचिव नरेश तलरेजा. के. एल. दलवानी, किशोर तनवानी, हरीश नागदेव, हरकिशन निहालानी, महेश बजाज सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

Subscribe to our Newsletter