37वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

Feb 20, 2024

नई दिल्ली । एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इग्नू के विभिन्न कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए अपडेट। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय  से विभिन्न यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा और अन्य कोर्सेस के स्टूडेंट्स के पाठ्यक्रम समाप्ति पर किए जाने वाले 37वां दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार, 20 फरवरी 2024 को किया जाएगा। इग्नू  द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार समारोह  का आयोजन नई दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित विश्वविद्यालय के मुख्यालय के बाबा साहेब अंबेडकर कन्वेशन सेंटर में किया जाएगा।

इस समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ होंगे। इस समारोह का लाइव टेलीकास्ट इग्नू के देश भर में बनाए गए विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रों में साथ ही आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह में भी किया जाएगा। इग्नू के 37वें दीक्षांत समारोह  के बाद ऐसे स्टूडेंट्स जिनका कोर्स पूरा हो गया है, उन्हें सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। सभी छात्र-छात्राएं अपना प्रमाण-पत्र भारत सरकार के DigiLocker पोर्टल, digilocker.gov.in या इसके मोबाइल एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल या ऐप्प में अपने आधार नंबर और ओटोपी के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।


Subscribe to our Newsletter