मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के माध्यम से सामूहिक नेतृत्व एवं सामूदायिक विकास के अवसर प्राप्त होंगे - श्री किशन सूर्यवंशी
Ags 12, 2024
निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने किया मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम कक्षाओं का शुभारंभ
निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के पाठ्यक्रमों से युवाओं को सामूहिक नेतृत्व क्षमता एवं सामूदायिक विकास के अवसर प्राप्त होंगे जिनका लाभ उठाकर युवा अपने भविष्य को सवारेंगे और देश को भी आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। श्री सूर्यवंशी ने यह विचार मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बेचलर ऑफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क की कक्षाओं का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर श्री सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन भी किया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के निदेशक डॉ. वीरेन्द्र व्यास सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में रविवार को शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय खटलापुरा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षाओं का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। निगम अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बी.एस.डब्ल्यू. एवं एम.एस.डब्ल्यू पाठ्यक्रमों में बहुत स्कोप है और इन कोर्सेस से युवाओं में आत्म विश्वास भी बढ़ेगा। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि युवा अपने अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास करें और जिन्हें मदद की जरूरत है उन तक मदद पहुंचाएं और अपनी दिशा निर्धारित करते हुए समाज और अपने देश को आगे
बढ़ाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। श्री सूर्यवंशी ने भारत के युवाओं की शक्ति और कुशाग्र बुद्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि जब भारत के नौजवानों ने जब ठान लिया तो अंग्रेजों को उखाड़ फेंका और अमेरिका जैसे राष्ट्र में पहुंचे तो वहां भी अपनी बुद्धि, क्षमता और कार्य कुशलता का लोहा मनवाया। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि युवाओं को सामूहिक नेतृत्व और सामूदायिक विकास के जो अवसर प्राप्त हो रहे है उसका भरपूर लाभ उठाए। श्री सूर्यवंशी ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 के भारत के विजन को मूर्तरूप देने हेतु टीम जन अभियान परिषद से ही मिलेगी और भारत विश्व का सिरमौर बनेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के संबंध में भेजे गए संदेश का वाचन भी किया।