शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में छुट्टी के दिन भी खुली रही ओपीडी

Jun 18, 2024

भोपाल । सोमवार को शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में 3 घंटे के लिए ओपीडी संचालित हुई। इस दौरान तीन हजार से अधिक लोगों ने परामर्श, जांच और  उपचार सेवाएं ली। दरअसल रविवार के बाद सोमवार को ईद का अवकाश होने के कारण 3 घंटे की ओपीडी लगाई गई। इस दौरान संस्थाओं में सभी स्टाफ उपस्थित रहा। शासन के निर्देशानुसार लगातार दो दिन का निरंतर अवकाश होने पर द्वितीय अवकाश के दिन ओपीडी खुली रखी जानी है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को निर्देश जारी किए गए थे। 

सामान्य दिनों में स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे एवं शाम को 5 से 6 बजे तक ओपीडी संचालित की जाती है। सोमवार को जयप्रकाश जिला चिकित्सालय सहित सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सिविल डिस्पेंसरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, संजीवनी क्लिनिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 3 घंटे की ओपीडी संचालित हुई। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि निरंतर शासकीय अवकाश होने की स्थिति के कारण मरीजों को उपचार लेने में असुविधा न हो, इसे देखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में 3 घंटे की नियमित ओपीडी संचालित की गई। संस्थाओं के समय पर खुलने एवं स्टाफ की उपस्थिति की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों द्वारा की गई।


Subscribe to our Newsletter