लोकपथ एप पर प्रदेशभर में इक्यासी हजार किलोमीटर पर सड़कों पर 37 दिन में गढ्ढों की केवल 1930 शिकायतें

Ags 09, 2024

भोपाल। बारिश से प्रदेशभर की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों सहित राष्टÑीय और राज्य राजमार्ग पर काफी गढ्ढे हो गए है। गढ्ढों को तेज गति से सुधारने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की पहल पर लोक निर्माण विभाग ने लोकपथ मोबाइल एप भी शुरु किया लेकिन आजमनता इसपर शिकायत करने में रुचि नहीं ले रही है। प्रदेश में विभाग की इक्यासीा हजार किलोमीटर लंबी सड़के है और लोकपथ एप के शुरु होंने के 37 दिन में पूरे प्रदेश से गढ्ढों को लेकर सिर्फ 1930 शिकायतें ही प्राप्त हुई है और विभाग इनमें से 1806 शिकायतों का निराकरण कर चुका है।  सात दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों की संख्या केवल 15 ही है।

लोकपथ एप पर लोक निर्माण विभाग को लोक लोक निर्माण विभाग बीआर में सर्वाधिक 1289 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें सबसे अधिक तेजी से गढ्ढों को भरने में इंदौर जिला अव्वल रहा वहीं बैतूल जिला शिकायतों के निपटारे में सबसे फिसड्डी रहा है। एमपीआरडीसी की सड़कों की कुल 532 शिकायतें विभाग को मिली है।इनमें से 475 का निराकरण हो चुका है। इन सड़कों की मरम्मत करने में धार जिला सबसे फिसड्डी रहा है वहीं बालाघाट तेजी से शिकायतें निराकृत कर पहले स्थान पर रहा है। लोक निर्माण एनएच की सड़कों की केवल 109 शिकायतें विभाग को मिली है इनमें से 96 का निराकरण हो चुका है। केवल तेरह शिकायतें लंबित है। एनएच की शिकायतों को तेजी से निराकृत करने में भोपाल अव्वल रहा है वहीं दमोह इस मामले में फिसड्डी रहा है।



Subscribe to our Newsletter