भदभदा, केरवा और कोलार का एक गेट, कलियासोत डैम के दो गेट खुले
Sep 12, 2024
भोपाल। शहर में हो रही बारिश की वजह जलाशयों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जलाशयों के अधिकतम जल स्तर को बनाए रखने के लिए पिछले चौबीस घंटो से डैम से पानी छोड़ा जा रहा है । भदभदा, केरवा और कोलार डैम का एक गेट और कलियासोत डैम के दो गेट खुले हुए हैं। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग ने बताया कि भदभदा डैम का एक गेट संभवता रात भर खुला रहेगा। चूंकि भदभदा डैम से छोड़ा जाने वाला पानी कलियासोत डैम में पहुंचता है। लिहाजा कलियासोत डैम भी खुला रहेेगा। केरवा और कोलार डैम का जलस्तर लेवल पर आते ही डैम के गेट बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि यह बारिश पर निर्भर करेगा। यदि वर्षा बंद होती है तो डैम के गेट बंद किए जाएंगे अन्यथा डैम के गेट खुले रहेंगे। कोलार डैम के प्रभारी ने बताया कि 20 सेंटीमीटर गेट खुला हुआ है। यह दिन में 50 सेंटीमीटर खुला हुआ था।