भदभदा डैम का एक और कलियासोत डैम के खुले दो गेट
Sep 03, 2024
चौबीस घंटे में छोड़ गया 350 एमसीएफटी पानी
भोपाल। बड़े तालाब के जलस्तर का लेवल मेंटेन रखने के लिए भदभदा डैम से पिछले चौबीस घंटों के दौरान 350 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) पानी छोड़ा जा चुका है। ज्ञात हो कि रविवार को सीहोर मेें हुई जोरदार वर्षा के कारण कोलांस नदी लेवल से चार फीट ऊपर बह रही थी। जिस वजह से बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ रहा था। इसके चलते भदभदा डैम का गेट क्रमांक छह रविवार शाम साढ़े सात बजे खोला गया था। जो लगातार वर्षा की वजह से पिछले चौबीस घंटे से खुला हुआ है। वहीं कलियासोत डैम के दो गेट रविवार शाम से खुले हुए हैं। जिससे लगातार पानी को छोड़ा जा रहा है।
भदभदा डैम के गेट खुलने के तुरंत बाद कलियासोत डैम के गेट खोल दिए जाते हैं, क्योंकि भदभदा डैम से छोड़ा जाने वाला पानी कलियासोत डैम में पहुंचता है। लिहाजा कलियासोत डैम का गेट तभी बंद होगा जब भदभदा डैम का गेट बंद किया जाएगा। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग ने बताया कि कोलांस नदी के कैचमेंट में हुई वर्षा की वजह से कोलांस नदी से बड़े तालाब में लगातार पानी आ रहा है। इस वजह से भदभदा डैम का एक गेट खुला हुआ है। यदि वर्षा जारी रही तो रातभर डैम का गेट खुला रहेगा। फिलहाल यह नहीं बता पाना मुश्किल हैं कि भदभदा डैम का गेट कब बंद होगा।