पुलिस ने ज्वेलर्स की रिपोर्ट पर शातिर कर्मचारी को गिरफ्तार कर 9 लाख 66 हजार रूपए का सोना किया बरामद
Sep 16, 2024
भोपाल । कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ज्वेलर्स के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है जिसने मालिक से नौ लाख 66 हजार रूपए का सोना टेस्टिंग के लिए लिया था और फिर फरार हो गया था इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस इलाके में प्रकाश मंगल की श्री मंगल ज्वैलर्स नाम से दुकान बनी हुई है उनकी दुकान में लक्ष्य साहू कर्मचारी पदस्थ था 11 अगस्त को उन्होंने लक्ष्य को 193 ग्राम सोना देकर टेस्टिंग लेब पर टंच करने के लिए दिया था इस सोने की कीमत 9 लाख रुपए से अधिक बताई गई थी । परंतु लक्ष्य साहू वह सोना लेकर गायब हो गया था प्रकाश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने लक्ष्य को उसके छोला मंदिर इलाके के शिवनगर स्थित निवासी से गिरफ्तार किया पूछताछ करने पर लक्ष्य ने बताया कि उसने मारवाड़ी रोड इलाके के खाली प्लाट में सोना गाढ़ दिया है पुलिस ने उस सोने को जप्त किया और प्रकाश को सौंप दिया इस मामले में पुलिस ने लक्ष्य साहू को गिरफ्तार किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है ।