जेवर चमकाने का झांसा देकर ठग महिला से डेढ़ तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र ले उड़े
Oct 05, 2023
ग्वालियर गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रणधीर कॉलोनी में दो शातिर ठग जेवर चमकाने का झांसा देकर एक महिला से डेढ़ तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र ले उड़े, मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रणधीर कॉलोनी निवासी अभिषेक श्रीवास्तव व्यवसायी है और बीते रोज वह कंपनी के काम से गए थे और घर पर उनकी पत्नी सोनिका श्रीवास्तव थी। करीब साढ़े 11 बजे एक युवक उनके घर पर आया और बताया कि वह उजाला कंपनी का सर्वेयर है और कंपनी का प्रचार करने आया है। साथ ही बताया कि वह स्टील, पीतल और तांबे के बर्तन चमका देगा। उसकी बातों में आकर सोनिका ने एक तांबे का लौटा दिया, जिसे उसने एक मिनट से भी कम समय में चमका दिया। लौटा चमकाने के बाद उसने एक दूसरा पाउडर निकाला और बताया कि इससे चांदी व सोने के गहने चमक जाते हैं और इसी बीच उसका एक अन्य साथी भी वहां पर आ गया।
सोनिका ने जेवर चमकाने से मना कर दिया और घर पर जेवर नहीं होना बताया तो ठगों ने उससे मंगलसूत्र चमकवाने के लिए कई बार कहा तो वह तैयार हो गई।
ठगों की बातों में आकर सोनिका मंगलसूत्र उतार कर खुद साफ करने लगी। इस पर दोनों युवकों ने बताया कि इस तरह साफ नहीं होता है और उसके हाथ से मंगलसूत्र लेकर स्टील के डिब्बे में डाल दिया और ऊपर से पाउडर डालकर उसे गर्म करने के लिए बोला। वह डिब्बा लेकर गैस पर पहुंची और गर्म करने लगी। इसी बीच उसकी नजर डिब्बे में गई तो पता चला कि मंगलसूत्र नहीं है और जब वह बाहर आई तो ठग गायब थे। मामला समझ में आते ही महिला शोर मचाया, तो लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।