बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर जागृत हिंदू मंच ने शीतलदास की बगिया पर किया दीप दान
Nov 16, 2024
भोपाल। बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर जागृत हिंदू मंच द्वारा भोपाल स्थित शीतलदास की बगिया पर दीप दान का आयोजन किया गया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और जागृत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी ने बताया कि बैकुंठ चतुर्दशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है साल में यह एक दिन ऐसा होता है जब भगवान विष्णु और भगवान शिव की आराधना एक साथ की जाती है। डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा की यह वर्ष भारत देश के लिए अति महत्वपूर्ण है, इस वर्ष भगवान श्री राम अयोध्या में अपनी जन्मस्थली पर भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, इसलिए हर दिल हर्षित और पुलकित है। बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर जागृत हिंदू मंच द्वारा दीपदान के आयोजन में कोठारी बंधुओं को भी याद किया गया, केसवानी बोले कि कोठारी बंधुओं और हजारों ऐसे कार्यकर्ताओं के बलिदान के बाद ही आज राम मंदिर बन पाया है।
आयोजन में उपस्थित जागृत हिंदू मंच के संयोजक एडवोकेट सुनील जैन ने बताया कि जागृत हिंदू मंच हिंदुओं में धार्मिक भावना और अपने सनातन धर्म के प्रति आस्था की वृद्धि के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से हिंदुओं को धर्म से जोड़ने का जागृत हिंदू मंच प्रयास करता राहत है।
जागृत हिंदू मंच के महामंत्री राजा भैया ने बताया कि मंच बड़ी तेजी से पूरे प्रदेश में कार्य कर रहा है और हिंदुओं को जागृत करने तथा संगठित करने हेतु सतत प्रयासरत है तथा सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार में
जुटा हुआ है एवं सनातन की जागृति हेतु समय-समय पर बैठकों का आयोजन हो रहा है और इकाइयां गठित कर कार्यक्रम लगातार किये जा रहे हैं।
देव दीपावली के मौके पर भगवान भोलेनाथ के आंगन को एक हजार दीप प्रज्वालित कर रौशन किया गया। इस दौरान आतिशबाजी कर उत्साह का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बसंत कुमार,योगेन्द्र सिंह, पंडित राजीव द्विवेदी, विवेक पांडे, रोहित कुशवाहा, ऋषभ द्विवेदी, जगदीश प्रसाद शर्मा, किरण शर्मा, त्रिदेव शर्मा, ट्विंकल, डॉ गौतम गोस्वामी, डॉक्टर उषा गोस्वामी, अमित गुप्ता, नितिन मूलचंदानी, योगेंद्र, अमित वर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।