बारिश मेंअब वायरल के साथ डेंगू का दायरा बढ़ा, नए लक्षण के साथ आ रहे मरीज
Ags 22, 2024
भोपाल। डेंगू वायरस ने अपना नेचर बदल लिया है। डेंगू पीड़ित मरीजों में नए लक्षण सामने आ रहे हैं। डेुंगू के मरीजों का आंकड़ा 150 के पार तक पहुुंच गया है। किडनी में इंफेक्शन के साथ बुखार नए मरीजों में देखने को मिल रहा है। वहीं डेंगू के सामान्य लक्षण में बुखार, जी मिचलाना, जोड़ो में दर्द, उल्टी, दस्त आदि के मामले तेजी से सामने आ रहे है। इसमें से कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनको डेंगू की रिपोर्ट में डेंगू नहीं आया है, लेकिन लक्षण डेंगू जैसे ही आ रहे हैं। ऐसे मरीज अब डॉक्टरों के पास आने लगे हैं। वहीं जेपी और हमीदिया हॉस्पिटल में पिछले आठ दिन से वायरल इंफेक्शन के हर दिन लगभग पांच से छह मरीज पहुंच रहे है। इनमें से कुछ को किडनी में इंफेक्शन भी सामने आ रहा है। वहीं गंदे पानी के चलते इन दिनों डायरिया हो रहा है।
इस संबंध में डॉ . राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, जेपी अस्पताल, का कहना है कि बारिश और गंदे पानी के चलते इंफेक्शन हो रहा है। इसमें से कई लोगों को डायरिया तक हो रहा है। वहीं वायरल ने भी अपना रूप बदल लिया है। इसमें कई ऐसे मरीज सामने आए हैं। जिन्हें लक्षण डेंगू जैसे आ रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट में वह पॉजिटिव नहीं आ रहे हैं। इन दिनों मेडिसिन आईसीयू में काफी संख्या में मरीजों में कई तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं।