अगले साल ही हो पाएगा अब जीजी फ्लायओवर का लोकार्पण

Nov 16, 2024

- अधूरे  सर्विस रोड ने रोका जीजी फ्लायओवर की राह

भोपाल।   राजधानी में  140 करोड़ की लागत से बनने वाले जीजी फ्लाय ओवर के अगले महीने लोकार्पण होने का आसार नहीं है क्योंकि एमपी नगर से बोर्ड आफिस तक का सर्विस रोड पूरा नहीं बन पाया है। अभीतक जीजी फ्लाइओवर का निर्माण 90 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। इस पर  दिसंबर 2022 में आवागमन शुरू हो जाना था, जो नहीं हो सका। फिलहाल चौथी बार इसे पूरा करने की डेडलाइन जून 2023 तय की गई थी लेकिन वह भी निकल गयी और काम पूरा नहीं हुआ। लोक निर्माण विभाग ने इसके एप्रोच रोड को क्लियर करने के डीआईसी कार्यालय के सामने रोड बनाने का काम करना शुरू कर दिया है।

---

हो चुकी है लोड टेस्टिंग

 गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक 2700 मीटर लंबे फ्लाइओवर को शुरू करने से पहले इसकी भार वहन क्षमता जांचने का काम पूरा हो चुका है। इसके लिये  गणेश मंदिर की ओर से ब्रिज पर दो डंपर में रेत की बोरियों के तौर पर 200 टन भार डालकर जांच की गयी थी। इसके  भार नापने ब्रिज में डायल गेज यान भार मापने की घड़ी लगाई गयी थी पर इसका रूट क्लियर नहीं हो पाया है।


Subscribe to our Newsletter