दिल्ली में अभी ठंड से राहत नहीं फिर दिखा घना कोहरा

Jan 30, 2024

नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर में ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है। घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, विजिबिलिटी महज़ 50 मीटर दर्ज हुई। ऐसे में लोगों को काफी सतर्क होने की जरूरत है। सुबह के समय ट्रैवल करते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। घने कोहरे की वजह से ट्रेन भी देरी से चल रही है, जिससे लोग भीषण ठंड में काफी परेशान हो रहे हैं। देश की राजधानी में बीते दिन धूप खिली थी लेकिन सुबह घना कोहरा देखने को मिला है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 31 जनवरी और 1 फरवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। ऐसे में ठंड से बचाव बहुत जरूरी है।  अगले एक सप्ताह में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6।8 से 10 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं, अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है मौसम विभाग के मुताबिक, कल 31 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, एक फरवरी तक सामान्य रूप से आसमान में बादल छाये रह सकते हैं । आज शहर में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान सात से नौ डिग्री के बीच रहने की संभावना है। जबकि अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।


Subscribe to our Newsletter