हमीदिया और जेपी अस्पताल में शुरू हुई नाइट गश्त

Sep 04, 2024

 - सुरक्षा के बंदोबस्त को लेकर उठाए जा रहे कदम

भोपाल। राजधानी के सरकारी अस्पतालों में अब सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। इसकी शुरूआत हमीदिया अस्पताल और जेपी अस्पताल से की जा रही है।  यहां पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। यहां प्रशासन के निर्देश पर निगरानी कमेटियां बनाई गई हैं। डाक्टरों का रात्रि निरीक्षण के लिए रोस्टर तैयार किया गया था। इसके अलावा रात्रिकालीन गश्त की टीम बनाई जाएगी। इसकी आॅडिट रिपोर्ट तैयार जाएगी, जिसके आधार पर सुधार किया सके।

अब जेपी अस्पताल में कोई डॉक्टर से बदतमीजी हो रही है या फिर अस्पताल में कोई चोरी की घटना हो, इसके लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में अब स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मॉनिटरिंग हो पाएगी। दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना से सबक लेकर भोपाल के जिला अस्पताल के कैमरों का एक्सेस सीधे स्मार्ट सिटी को भी दिया जा रहा है।

  सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ेगी

हमीदिया अस्पताल में भी सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ायी जा रही है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली एजाइल कंपनी से जुड़े अंकित सिंह का कहना है कि इसके लिये जल्द ही  कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिससे पूरे परिसर नर नजर रखी जा सके। प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अफसरों के जायजा लेने के बाद प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए कुछ लोकेशनों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।


Subscribe to our Newsletter