एनएचआई तैयार करेगी हाईवे पर हार्वेस्टिंग सिस्टम
Jun 27, 2024
भोपाल । नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, अपने रोड के प्रोजेक्ट में पानी बचाओ अभियान को शामिल करने जा रहा है। हाईवे के प्रोजेक्ट में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित करने का प्रावधान किया जा रहा है। इसके लिए टेंडर में भी प्रावधान किया जाएगा।
इसकी शुरुआत इंदौर के सेंटर रिंग रोड से होने जा रही है। हाईवे के किनारे बोरिंग से गड्ढे करके,इनमें छिद्र युक्त पाइप को जमीन के अंदर डाला जाएगा। गड्ढे में रेत, कोयला, पत्थर और गिट्टी डाली जाएगी। इससे बरसात का पानी जमीन के अंदर छनकर जाएगा। गड्ढे के ऊपर रेत डाली जाएगी। समय-समय पर इसे बदला भी जाएगा। हाईवे पर वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए भूमिगत जल के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में यह बड़ा कार्य होगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बारिश के पानी को बचाने के लिए हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। इंदौर में प्रायोगिक तौर पर 550 हार्वेस्टर सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इंदौर-हरदा और इंदौर-खंडवा मार्ग के हाईवे पर जो नये टेंडर निकाले गए हैं। उसमें इसका प्रावधान किया गया है।1800 करोड रुपए की लागत से 64 किलोमीटर का हाईवे तैयार होगा। दूसरा हाईवे 2100 करोड रुपए में बनेगा। यह 71 किलोमीटर का होगा।
बारिश के जल को संग्रहित करने और भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है।