कोलार सिक्सलेन में चार हजार से अधिक पेड़ो ंकी कटाई पर एनजीटी की तीखी नजर

Sep 04, 2024

 भोपाल।  कोलार में चल रहे सिक्स लेन रोड निर्माण में 4,000 से अधिक पेड़ों की 'गैरकानूनी' कटाई पर एनजीटी की नजर टेढ़ी है। मामले की जांच के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया है। एनजीटी में यह याचिका पर्यावरण कार्यकर्ता नितिन सक्सेना ने  लगायी थी।  उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमसी से मंजूरी लेकर 4,000 से अधिक पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने सरकार के एक आरटीआई जवाब का हवाला देते हुए खुलासा किया कि अधिकारी इस कटाई के ऐवज में जंगल लगाने और/या 1.26 करोड़ रुपए का मुआवजा जमा करने में विफल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, सिक्स लेन की कोलार रोड प्रोजेक्ट की लागत 222 करोड़ रुपये से बढ़कर 300 करोड़ रुपये हो गई है। यह प्रोजेक्ट लोकल लोगों के लिए एयर पॉल्यूशन और अन्य पर्यावरणीय नुकसान का स्रोत बन रही है।

शुक्रवार को अपने आदेश में, एनजीटी ने स्थिति पर रिपोर्ट देने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया है। इस समीति में  भोपाल कलेक्टर, प्रमुख सचिव राज्य पर्यावरण विभाग और एमपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि शामिल हैं।

        छात्र ने दायर की याचिका

 कोलार सिक्सलेन बनने के दौरान होने वाली पेड़ों की कटाई को लेकर  सानिध्य जैन नाम के छात्र के द्वारा अपनी याचिका में कहा गया कि राजधानी के कोलार रोड सड़क निर्माण के लिए 132 से अधिक पेड़ों को काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी । जैन ने पेड़ों की अवैध कटाई पर चिंता व्यö करते हुए कहा कि इससे स्थानीय ईको सिस्टम को नुकसान पहुंचेगा। भूमिगत जल प्रदूषित होगा और भोपाल में एयर क्वालिटी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।


Subscribe to our Newsletter