पड़ोसी के दामाद ने महिला के साथ दुष्कर्म

Nov 24, 2023

ग्वालियर शहर के बहोडापुर थाना क्षेत्र में स्थित मोती झील के पास रहने वाली एक महिला को पड़ोसी का दामाद बहलाकर अपने साथ ले गया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया!  पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है!, जानकारी के अनुसार बहोडापुर थाना क्षेत्र में स्थित मोतीझील निवासी 26 साल की महिला ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई के उसके पड़ोस में भरे बाबा की बस्ती निवासी कपिल कुशवाहा की ससुराल है!

  कपिल अपनी ससुराल आता जाता रहता है!  उसका पति नशे में मारपीट करता था इसी बीच कपिल ने कई बार उसे बचाया तो कपिल से उसकी दोस्ती हो गई!  दो दिन पहले कपिल उसे शादी करने का वादा कर उसके दोनों बच्चों और उसे अपने साथ ले गया और ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक मकान में रखा!, रात जब बच्चे सो गए तो कपिल ने महिला से छेड़छाड़ की विरोध करने पर कपिल ने महिला की मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया!

इसके बाद पिता अपनी ससुराल आई और घर वालों को पूरी घटना से अवगत कराया!  पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है! 


Subscribe to our Newsletter