शासकीय कॉलोनी बंगले के पास नशीली और प्रतिबंधित दवाइयां की गयी बरामद-कथित तस्कर गिरफ्तार

Feb 15, 2024

कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत शासकीय कॉलोनी बंगले के पास बैगनडभार में नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक कथित तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैं की नशे के सौदागर से 700 नग एमपुल जब्त की गई है।

       जानकारी के अनुसार नशे का कारोबार और तस्करों के जाल को तोड़ने में साइबर सेल की टीम को सफलता मिली है। राजस्व कालोनी के समीप बैगनडभार में नशे के सामान बेचने वाले कथित तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित से 700 नग एमपुल बरामद हुआ है। पुलिस नशे के बड़े सौदागरों तक पहुंचने के लिए कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है। बहरहाल नशीली दवाओ के जखीरा बरामद होने के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।


Subscribe to our Newsletter