नगर निगम ने बड़ी संख्या में हटाया अतिक्रमण
Sep 02, 2024
अवैध रूप से बने चबूतरे तोड़े तथा ठेले, पान पार्लर किए जप्त
भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से बनाए गए ठेले, गुमठी व अन्य प्रकार का सामान रखकर किये गये अतिक्रमणों को हटाने के साथ ही अवैध रूप से निर्मित चबूतरों आदि को भी तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के पृथक-पृथक दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में अतिक्रमणों को हटाया साथ ही अवैध रूप से सीवेज चेम्बर के पास अवैध रूप से बने चबूतरे तोड़े और बड़ी संख्या में ठेले, पान पार्लर, टेबिल, कुर्सी सहित अन्य प्रकार की सामग्री जप्त की।
अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने रविवार को राजीव नगर, अयोध्या बायपास क्षेत्र में 03 मकानों के सामने सीवेज चेम्बर के पास बने चबूतरे तोड़ने की कार्यवाही की साथ ही न्यू मार्केट, रोशनपुरा, बेतवा अपार्टमेंट क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए 20 ठेले, 01 पान पार्लर, 02 पन्नी, 08 स्टूल, 01 फोल्डिंग टेबिल सहित अन्य प्रकार की सामग्री जप्त की। इसके अतिरिक्त निगम अमले ने जिंसी चौराहे पर अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 07 ठेले जप्त किए।