इंदौर में दीवाली से ज्यादा बिजली की खपत
Jan 22, 2024
इंदौर अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के कारण इंदौर में दीवाली जैसा उतस्वी माहौल हैं कल और आज बाजारों में और भी बिजली की खपत में बढ़ोतरी होगी। बिजली कंपनी के अनुसार इंदौर में 30 लाख यूनिट की खपत हो रही थी, जिसमें यकायक पांच लाख यूनिट का इजाफा हो गया है। आज खपत में और ज्यादा खपत हो सकती है। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में लोगों ने घरों पर रंग-बिरंगी रोशनी की है, बाजार भी जगमग है।
अफसरों का कहना है किं जरूरत के मुताबिकं बिजली सप्लाय करने के साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि उत्सवी माहौल में कहीं खलल न पड़े बिजली गुल न हो। एमडी अमित तोमर ने बताया कि 24 घंटों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 1 करोड़ 70 लाख यूनिट बिजली सप्लाय हुई। दूसरे नंबर पर धार जिला 1 करोड़ 60 लाख यूनिट और तीसरे स्थान पर उज्जैन जिला 1 करोड़ 31 लाख यूनिट खपत हुई।