
मॉडल एवा लुईस ने एनएफएल लीग मैच में टीशर्ट ऊपर उठाने का कारण बताया
Dec 12, 2024
लास वेगास । ओनलीफैन्स मॉडल एवा लुईस ने नैशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) को लेकर एक अहम खुलासा किया है। मॉडल एवा ने कहा है कि एक सीनियर खिलाड़ी ने लीग में खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें मैच की दो टिकटें मुफ्त में दी थीं। तब मैच के दौरान न्यू ऑरलियन्स सेंट्स के खिलाड़ियों का ध्यान खेल से हटाने के लिए लुईस ने अपनी टीशर्ट तक ऊपर उठा दी थी। इस मॉडल ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी स्टैंड्स में खींची गई टॉपलेस तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, मैं जीविका के लिए जो करती हूं, उसके अपने फायदे हैं पर एवा ने उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया जिसने उसे ऐसा करने के लिए मुफ्त में टिकटें दीं थीं।
एवा ने कहा कि मैं उसका नाम इसलिए नहीं बता रही ताकि कोई विवाद न हो। एवा के इस प्रकार के ड्रामे के बाद भी सेंट्स की टीम जीत गयी। ये पहली बार नहीं है जब एवा ने इस प्रकार की हरकत की हो। इससे पहले उन्होंने न्यूयॉर्क-डबलिन पोर्टल पर लगे बड़े शीशे के सामने भी अपनी टीशर्ट ऊपर उठा दी थी। इस कारण उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख से ऊपर निकल गयी थी। एवा को टिकट देने वाले खिलाड़ी की बातचीत के कुछ स्क्रीन शॉट भी सामने आए हैं। एक में लिखा है- अगर तुम मेरे लिए बेहतर काम करती हो और सेंट्स टीम का ध्यान भटकाने के लिए उनके सामने टी-शर्ट उठाओगी तो मैं तुम्हें गेम के 2 मुफ्त टिकट दे दूंगा। एवा ने कहा कि उसे ये स्वीकार है। इसके बाद एवा ने लिखा, मुझे टिकट ईमेल करें तक मैं देखूंगी कि मैं क्या कर सकती हूं