वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Sep 11, 2023


जबलपुर, । जबलपुर के रानीताल परिसर में रविवार को उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, एनडीआरएफ वाराणसी के दिशा निर्देश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीम कमांडर इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया की इस अभियान का मुख्य् उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना, जंगलों की कमी होने के कारण ग्लोबल वार्मिंग, क्ला्इमेट चेंज जैसे देखते हुये वातावरण के संतुलन के लिए वृक्ष का होना अति आवश्यक है जिसके तहत वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है 

इस वृक्षारोपण में रेस्कुयर के साथ-साथ एसएआई सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया रानीताल, जबलपुर के कोच कुलदीप कुमार, साथ में ट्रेनीज बच्चे और यूथ हॉस्टआल रानीताल के मैनेजर रमेश परिहार तथा कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। 



Subscribe to our Newsletter