कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों व नवनियुक्त ब्लॉक संगठन मंत्रियों की बैठक

Sep 11, 2023

 जबलपुर, । आगामी विधानसभा चुनाव के को देखते हुए, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर मध्य प्रदेश के सभी ब्लॉकों में ब्लॉक संगठन मंत्रियों की नियुक्ति की गई है, जिसका उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर पार्टी की सक्रियता बढ़ाना है जबलपुर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक राइट टाउन स्थित सभागार में आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस पार्टी के सभी ब्लाक के अंतर्गत वीएलए  के द्वारा बूथ स्तर पर किए गए संशोधन कार्यों की समीक्षा की गई, साथ ही ब्लॉक अध्यक्षों को मध्य प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के द्वारा जारी परिचय पत्रों व नवनियुक्त ब्लॉक संगठन मंत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत गुर्जर, शिव अग्रवाल, रिंकू यादव, डिक्की जान, अभिषेक चंदेल, कपिल श्रीवास्तव, मोहम्मद आजाद, सुसिम घर, रविंद्र कुशवाहा, सलिल चौकसे, प्रमोद पटेल, देवनारायण तिवारी, रज्जू सराफ, सुधीर विश्वकर्मा, राजू तोमर, प्रशांत जैन, प्रहलाद दहिया, राहुल तिवारी, आशुतोष वत्स, ईश्वर दास सेन, लखन ठाकुर, दुर्गेश पाठक आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला संगठन मंत्री मनोज सेठ ने किया।



Subscribe to our Newsletter