भोपाल के वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, दमकल की मौके पर मौजूद

Mar 09, 2024

भोपाल । भोपाल के वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। 

भोपाल में वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। मंत्रालय में लगी आग की सूचना नगर निगम फायर कंट्रोल रूम को विशाल खरे ने दी। कंट्रोल रूम से चार दमकलों को भेजा गया है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। विशाल ने बताया कि वह सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के सामने सफाई कर रहे थे। तभी दोनों गेट के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा। अभी साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी और इससे क्या नुकसान हुआ है। इसके पहले भी इस भवन में कई बार आग लग चुकी है।


- पहले भी दो बार लग चकी है आग

इसके पहले मंत्रालय के ठीक सामने स्थित सतपुड़ा भवन में 12 जून 2023 की शाम 4 बजे भीषण आग लगी थी। जिस पर 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 13 जून की सुबह काबू पाया गया था। आग लगने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच कमेटी बनाई गई थी और कमेटी ने 287 पेज की रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में गंभीर लापरवाही का खुलासा हुआ है। ठीक इसके बाद 20 फ़रवरी 2024 को एक बार फिर सतपुड़ा भवन की छठवीं मंजिल में आग लगी थी। जिसे भी फायर ब्रिगेड ने कड़ी की मशक्कत के बाद काबू पाया था।  


Subscribe to our Newsletter