मैरिज गार्डन : भारी पड़ेगा मिनिमम ओपन स्पेस को ओवरलुक करना

Sep 04, 2024

  भोपाल। राजधानी में बीआरटीएस कारीडोर के किनारे चलने वाले होटलों, प्रतिष्ठानों और मैरिज गार्डनों की मनमानी लगाने के लिये नगर निगम ने अब अपना पैंतरा बदल लिया है। वह अवैध मैरिज गार्डनों की नपती बंद कर दी है।  इसकी शुरूआत लालघाटी से भौंरी तक के रूट से होगी। हालत यह है कि कई गार्डनों ने अपने आसपास की जगह पर अतिक्रमण कर लिया है और उन्होंने सामने से 12 फीट जगह नहीं छोड़ी है।

  मिनिमम ओपन स्पेस निकालना जरूरी

बीआरटीएस सिक्सलेन के किनारे मैरिज गार्डन- शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को मिनिमम ओपन स्पेस निकालना जरूरी हो गया है।  ये स्थान इनके ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग के उपयोग में लिया जाएगा। यदि कोई कॉम्प्लेक्स या मैरिज गार्डन में एमओएस में पर्याप्त जगह नहीं निकलेगी तो उसे उसी क्षेत्र में पार्कंग  की व्यवस्था करना होगी। ऐसा नहीं करने वाले प्रतिष्ठान को बंद किया जाएगा।  इसके लिए नगरीय निकाय विभाग से पीडब्ल्यूडी व नगर निगम को निर्देश मिले हैं, जिसके बाद एमओएस के नोटिस तैयार किए जा रहे हैं। बीआरटीएस को सिक्सलेन के लिए सीएस के साथ नगरीय प्रशासन अफसरों की बैठक में भी इसे तय कर पालन कराने के निर्देश दिए हैं। बिना पार्किंग के होटल-रेस्त्रां बंद किए जाएंगे।

अभी क्या स्थिति है

होशंगाबाद रोड पर करीब सात किमी वाले बीआरटीएस हिस्से में 112 प्रतिष्ठानों की पार्किंग सर्विस रोड पर होती है। निगम अफसरों ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली है।  बीआरटीएस के अन्य हिस्सों में कमोबेश यही स्थिति है। बीआरटीएस को हटाकर सिक्सलेन की तरह विकसित करने की योजना शासन ने मंजूर की है, इसके बाद इन प्रतिष्ठानों के ग्राहकों की पार्किंग को लेकर नोटिस दिए जाएंगे। सिक्सलेन बीआरटीएस विकसित होते ही इसका पालन करना होगा।

 इनका कहना है ...

अवैध मैरिज गार्डनों को सील करने के साथ ही वैध गार्डनों की नपती भी शुरू की जाएगी ताकि पता चल सके कि वह कितना नियमो ंका पालन कर रहे हैं।

अनिल साहनी

असिस्टेंट इंजीनियर, बिल्डिंग परमीशन, नगर निगम भोपाल।


Subscribe to our Newsletter