महिला थाना प्रभारी ने नाले में जंप लगाकर भाग रहे दो चोरों को किया गिरफ्तार, 5 लाख का माल हुआ बरामद ।
Nov 20, 2024
भोपाल । राजधानी के टीला जमालपुर इलाके की पुलिस ने पुराने भोपाल में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे कबीटपुरा निवासी दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 5 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं । इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टीला जमालपुरा इलाके में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थी पुलिस ने कुछ चोरी के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर इस इलाके के गुंडा बदमाशों की निगरानी रखना शुरू कर दिया इस इलाके की टीआई सविता बर्मन ने इस मामले में चोरों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया था मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि दो चोर माल ठिकाने लगाने के लिए इंदिरा नगर के एक नाले में छिपे हुए हैं पुलिस मौके पर पहुंची तो यह दोनों चोर पुलिस को देख कर भागने लगे इन चोरों को भगता देख थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने नाले में जंप लगाकर कबीटपूरा निवासी कुख्यात चोर अजहर अली को गिरफ्तार किया अन्य पुलिस कर्मियों ने इसी दौरान उसके भाई सरवर अली को भी पकड़ लिया दोनों भाई टीला जमालपुरा इलाके के बाग मुक्ति साहब कबीतपुरा में रहते हैं और यह कई दिनों से चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे थे पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं जिसमें सोने के मंगल सूत्र, चैन, कंगन, हार, नाक की लांग, कान के टॉप्स, यह सभी कई जोड़ियों में इन दोनों चोरों से बरामद किए हैं । साथ ही पुलिस ने चोरों से कई प्रकार के चांदी के जेवरात भी बड़ी तादाद में बरामद किए हैं ।