मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने किया पॉलिसी में बदलाव

Nov 21, 2023

इंदौर । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ने अपनी परीक्षाओं के लिए पॉलिसी में बदलाव किया है। अब सभी परीक्षाओं के लिए डिलीट प्रश्नों के अंक भी अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे।प्रश्न अब खारिज नहीं होंगे। लोक सेवा आयोग यदि किसी प्रश्न को डिलीट करता था, तो उसके अंक काट दिए जाते थे। उसके बाद रिजल्ट तैयार किया जाता था। लेकिन अब नई नीति के अनुसार आयोग द्वारा कोई प्रश्न डिलीट किए हैं। अभ्यर्थी द्वारा उसका उत्तर दिया गया है। तो उन अंको को भी अब परिणाम में जोड़ा जाएगा।पहले जो परीक्षा परिणाम घोषित होते थे। उसमें डिलीट प्रश्नों को अलग कर दिया जाता था। केवल 190 अंकों के आधार पर परिणाम घोषित किए जाते थे। अब 200 अंकों के आधार पर ही परिणाम घोषित होंगे।



Subscribe to our Newsletter