प‎रिजनों की असहम‎ति पर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

Dec 27, 2023

मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक युगल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने के बाद युवक ने उसे ‎मिठाई खिलाई ‎फिर एक ही रस्सी से दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या को अंजाम ‎दिया।  घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के ‎लिए भेज मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, बुद्धनगर इलाके की 21 वर्षीय राखी और उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाला 24 वर्षीय मनीष के शव बहसूमा थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटके मिले । एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच मेंपता चला है कि राखी और मनीष एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके प‎रिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

रविवार को दोनों का शव पेड़ से लटके पाये गए। घटनास्थल से सिंदूर और मिठाई का डिब्बा मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी से दम घुटना बताया गया। दोनों की मौत लगभग एक ही समय हुई। युवक और युवती के परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया।

उधर जानी पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ  20 वर्षीय एक युवती नहर में कूद गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि युवती को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि युवक की तलाश में गोताखोर जुटे हैं। लड़की की हालत गंभीर है, इस वजह से अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं।  प‎रिजनों की असहम‎ति से दोनों प्रेमी खुदकुशी को अंजाम देने में लगे थे। 


Subscribe to our Newsletter