पीडब्ल्यूडी के लिये सिरदर्द न बन जाए गड्ढों का लोकपथ

Sep 11, 2024

भोपाल। पीडब्ल्यूडी के लोकपथ से दूर शहर की 164 सड़कें, इनमें से 40 फीसदी चलने लायक नहीं

 भोपाल। प्रदेश में पीडब्ल्यूडी की सड़कें   और उनकी मरम्मत का मामला अब चर्चा में आ गया है। हकीकत यह है कि  पीडब्ल्यूडी लोकपथ एप पर जिले की कुछ सड़कों को डालकर व उनसे जुड़ी कुछ शिकायतों का निराकरण खुद की पीठ थपथपा रहा है, लेकिन करीब 200 सड़कें अब भी एप से बाहर और बदहाल है। विभाग महज दस फीसदी सड़कों के खराब होने की बात कह रहा है, लेकिन जमीन पर स्थिति ये है कि 267 किमी से अधिक लंबाई की सड़कें खराब है। विभिन्न समीक्षा बैठक में विभाग लोकपथ की शिकायत का निवारण दिखा रहा है, लेकिन जो 164 सड़कें लोकपथ एप पर नहीं है, उनकी बदहाली नहीं बताई जा रही। एसे में साफ हो गया है कि आगे चल कर यही लोकपथ उसका सिरदर्द बन सकता है क्योंकि इससे उसकी पोल खुल रही है।

  अब 146 सड़कें लोकपथ पर

पीडब्ल्यूडी ने लोकपथ पर एप पर पीडब्ल्यूडी की 146 सड़कों को दर्ज कर दिया है। लोग अब इस एप पर पहुंचकर इन्हीं सड़कों की बदहाली की शिकायत करें तो सुधार हो सकता है। शुरूआती सुधारी गई जेके हॉस्पिटल से दानिशकुंज चौराहा रोड फिर से टूट गई। रोहित नगर में गड्ढों में डामर भरा था जो बारिश में बह गया। बिट्टन वंदे मातरम चौराहा पर जर्जर पर रोड सीसी किया था, वह भी ट्रैफिक के बोझ से टूट गया। हैरानी की बात तो यह है कि विभाग के ईएनसी आरके मेहरा का कहना है कि बारिश में सड़कें खराब हो रही है। लोग लोकपथ पर शिकायत करें। जो लोकपथ से बाहर की सड़कें है, उन्हें भी दुरूस्त करेंगे। स्थाई सुधार तो बारिश के बाद ही हो पाएगा।

Subscribe to our Newsletter