इंदौर होकर कोटा जाने वाली थी 52 लाख की शराब लेकिन गुजरात जाने लगी, पुलिस कप्तान का धावा धार में पकड़ा ट्रक

Aug 31, 2023

 

इंदौर जिस ट्रक को औरंगाबाद से इंदौर होकर राजस्थान के कोटा जाना था वह रास्ता बदलकर धार होकर गुजरात जाते हुए पकड़ा गया । इसमें 52 लाख की शराब बरामद की गई दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । 

धार के पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इंटेलिजेंस से खबर मिली थी कि लाखों रुपए की शराब से भरा ट्रक जीजे 12 ए जेड 6199 जिसे वाया इंदौर होकर राजस्थान के कोटा जाना था उसने रास्ता बदल दिया है वह गुजरात जा रहा है ।

धार होकर ट्रक निकलेगा इस खबर के बाद उन्होंने एडिशनल एसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार धार सीएसपी और कोतवाली टीआई सुनील शर्मा को टीम बनाने को कहा पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो गुजरात के रजिस्टर्ड नंबर का ट्रक आता दिखा जिसमें 1450 पेटी शराब लदी हुई थी ट्रक की जांच में बड़वायजर मैग्नम शराब की 300 पेटी थ्री लेयेर 200 पेटी, बियर 100 पेटी दूसरी शराब और 850 पेटी दूसरी शराब के ब्रांड पकड़े गए शराब की कुल कीमत 52 लाख से ज्यादा दर्ज की गई है पुलिस ने शराब ले जा रहा राणा भाई कान्हा रेवाड़ी गुजरात और विशाल पिता रामनाथ रेवाड़ी बड़वाह गुजरात को गिरफ्तार किया दोनों को कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है । शराब मध्यप्रदेश की डिस्कवरी से भरी गई थी या महाराष्ट्र में औरंगाबाद से यह अब तक पता नहीं चला है शराब माफिया महारास्ट्र के बताया जा रहे हैं ।


Subscribe to our Newsletter