दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं कुकरमुत्तो ंकी तरह इलेक्ट्रिक आटो

Sep 04, 2024

   भोपाल।  राजधानी की सड़कों पर जगह जगह कुकर मुत्तों की तरह दिखने वाले इलेक्ट्रिक आटो अब ट्रैफिक के लिये ही सिरदर्द  बनरहे हैं।  बल्कि उनकी चार्जिंग भी लोकल सर्किंट से होने से वह खतरे के साये में हैं। हकीकत यह है कि शहर में इलेक्ट्रिक वाइनों की संख्या में इजाफा हुआ है लेकिन उसके हिसाब से चार्जिंग स्टेशन नहीं बन पाए हैं। इस कारण पुराने शहर में जिंसी, इस्लामपुरा, बैरसिया रोड आदि इलाकों में अवैध चार्जिंग स्टेशन बन गये हैं जहां पर भी दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है।

 दुर्घटनाओं को न्योता

पुराने शहर के बाजारों से लेकर सड़कों पर एक दूसरे के पीछे लगे इन आटों के कारण लोकल ट्रैफिक भी प्रभावित होता है। हैरतकी बात तो यह है कि यह बिना रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर चल रहे हैं। पुराने शहर में बुधवारा, इतवारा, पीरगेट से लेकर अब यह चौक बाजार, जुमेराती , घोड़ा नक्कास आदि इलाकों में घुसे रहते हैं जिससे वहां पर अक्सर जाम की स्थिति बनती है।

  आटो के लिये बने अवैध चार्जिंग स्टेशन

  शहर में  थ्री व्हीलर के लिए कुछ निजी लोगों ने चार्जिंग स्टेशनों की शुरूआत की है। इससे उन्हें कुछ कमाई हो जाती है और लोगों को भी चार्जिंग के लिए बढ़िया स्थान। इसी तर्ज पर सरकार को सोचना चाहिए, जिससे ईवी के लिए चार्जिंग सुलभ हो सके। लेकिन इससे सरकार को नुकसान हो रहा है क्योंकि वहां पर जलन ेवाली बिजली अधिकांशतर अवैध ही होती है।

Subscribe to our Newsletter