ताज होटल के सामने बड़े तालाब के किनारे से अतिक्रमण स्वयं हटाने हेतु दिया आज अंतिम अवसर,

Feb 20, 2024

-  21 फरवरी 2024 से होगी वैधानिक कार्यवाही  

अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अपना सामान शिफ्ट करने में प्रशासन करेगा सहयोग  

जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए व पुलिस उपायुक्त रामजी श्रीवास्तव के साथ रहवासियों की बैठक सम्पन्न 

 भोपाल। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एन.जी.टी.) के आदेश के परिपालन में बड़ा तालाब भदभदा क्षेत्र में होटल ताज के सामने अतिक्रमणकारियों से अपने अतिक्रमणों को स्वयं हटाने हेतु निरंतर अनाउंसमेंट तथा सूचना बोर्ड के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है और समझाइश भी दी जा रही है। सोमवार को जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए व पुलिस उपायुक्त रामजी श्रीवास्तव व रहवासियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने रहवासियों को स्वयं अपना सामान शिफ्ट करने हेतु एक दिन का अंतिम अवसर दिया साथ ही समझाइश दी कि यदि वह स्वयं अपना सामान शिट करते है तो मंगलवार, 20 फरवरी 2024 को प्रात: 09:00 बजे प्रशासन द्वारा वाहन आदि की व्यवस्था की जाएगी, सामान शिट न करने की स्थिति में बुधवार, 21 फरवरी 2024 को प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस अवसर पर अपर आयुक्त विनीत तिवारी, निगम अधिवक्ता सुश्री गुंजन चौकसे, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, रहवासी समिति के सदस्यगण सहित नगर निगम व जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।  

कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को आहूत बैठक में रहवासियों को स्वयं अपने अतिक्रमणों को हटाने की समझाइश देते हुए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने कहा कि रहवासियों द्वारा गत 24 जुलाई 2023 को शपथ पत्र देकर दिसम्बर 2023 तक का समय मांगा गया था जिस पर दिसम्बर 2023 तक का समय दिया गया था, ऐसे में दिया गया समय व्यतीत हो गया है और लगातार स्वयं अतिक्रमण हटाने हेतु सूचित किया जा रहा है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि अब यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है कल स्वयं अपना सामान वैकल्पिक स्थानों पर शिफ्ट करले।

कलेक्टर ने रहवासियों से कहा गया कि जो रहवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास लेना चाहते है वह आवेदन करने पर ऋण आदि की सुविधा में सहयोग कर आवास आवंटित किए जायेंगे। जिला कलेक्टर ने कहा कि सामान आदि की शिफ्टिंग में जिला प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाएगा और अस्थायी रूप से वैकल्पिक स्थल भी उपलब्ध कराए जायेंगे। जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिन्हें शिट किया जाना है उनकी सूची मंगलवार को उपलब्ध कराएं। बुधवार को प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।  


Subscribe to our Newsletter