खाटू बाबा की निकली भव्य निशान यात्रा
विदिशा : 12 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच वैशाली विहार कालोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर में भव्य वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। उसी के तहत सोमवार को जहां पांच हजार से ज्यादा महिलाओं ने बाबा के नाम की मेंहदी हाथों में लगाई तो वहीं मंगलवार को शहर के मुख्यमार्गों से भव्य निशान यात्रा निकाली गई।
बंटी नगर वैशाली विहार कालोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर की स्थापना को चार वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। स्थापना दिवस पर चार दिवसीय विशेष वार्षिकोत्सव मंदिर में आयोजित किया जाता है। बीते साल कोरोनाकाल की वजह से यह आयेाजन स्थगित रहे थे।
इस बार और दोगुने उत्साह से यह आयोजन किए जा रहे हैं। श्याम मित्र मंडली प्रमुख घनश्याम बंसल ने बताया कि 12 तारीख सोमवार को मंदिर में बाबा के नाम की मेंहदी पांच हजार से ज्यादा महिलाओं ने अपने हाथों में रचाई। मंगलवार को किलेअंदर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई जो बड़े बाजार, तिलक चौक, निकासा, माधवगंज, खरीफाटक, ओवर ब्रिज, पीतलमील होते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुंची।
मंदिर से जुड़े समिति सदस्य गोविंद खंडेलवाल ने बताया कि 14 और 15 तारीख को मंदिर में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। जहां प्रदेश और प्रदेश के बाहर से आए भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।