कल्पना सोरेन ने आज से ‎किया सियासी जीवन शुरु, जेल में की हेमंत से मुलाकात

Mar 04, 2024

नई दिल्ली,। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने आज से राजनीतिक जीवन शुरु कर ‎दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि रविवार को अपने जन्मदिन और सोमवार को गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले झारखंड राज्य के निर्माता और झामुमो के अध्यक्ष दिशोम गुरु और मां से आशीर्वाद लिया। जेल में हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की। उन्होंने घोषणा की है कि झारखंडवासियों और झामुमो परिवार के कार्यकर्ताओं की मांग पर सोमवार से वह सार्वजनिक जीवन शुरु कर रहीं हैं। उन्होंने लिखा कि उनके पिता भारतीय सेना से रिटायर हो चुके हैं। पिता ने सेना में रहकर देश के दुश्मनों का डटकर सामना किया।

बचपन से ही पिता ने बिना डरे सच के लिए संघर्ष करना और लड़ना भी सिखाया। जब तक हेमंत हम सभी के बीच नहीं आ जाते, तब तक वह उनकी आवाज बनकर आम लोगों के बीच पहुंचकर लोगों की सेवा करती रहेंगी। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा है कि लोगों ने जैसा स्नेह और आशीर्वाद हेमंत को दिया है, वैसा ही उनकी जीवन संगिनी को भी देंगे। उन्होंने कहा कि 18 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब उनके जन्मदिन पर हेमंत परिवार के साथ नहीं हैं। हेमंत को उन्होंने कुछ किताबें पहुंचाईं। कल्पना ने कहा कि भले ही केंद्र की भाजपा सरकार के षड्यंत्र के चलते हेमंत सोरेन को जनता से दूर हुए एक महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन वह वहां भी पल-पल झारखंड और झारखंडियों के बारे में ही सोचते हैं।

भाजपा को लगता है कि एक झारखंडी योद्धा को षड्यंत्र के तहत परेशान करने की उनकी कोशिश कामयाब हो गई है, तो यह उनकी बहुत बड़ी और भारी भूल है। कल्पना ने कहा है ‎कि हेमंत है तो हिम्मत है, झारखंड अब ‎किसी भी कीमत पर झुकेगा नहीं।


Subscribe to our Newsletter