जेपी नड्डा आज से दो दिन के हिमाचल दौरे पर

Dec 15, 2023

-सुंदरनगर में करेंगे रोड शो

बिलासपुर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 15 दिसंबर से दो दिन के हिमाचल दौरे पर होंगे। इस दौरान वे सुंदरनगर और कुल्लू जाएंगे। 15 दिसंबर को उनका रात में बिलासपुर में रुकेंगे। 16 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक बिलासपुर में नड्डा का अभिनंदन होगा। 

उसके बाद सड़क मार्ग द्वारा वह बिलासपुर से सुंदरनगर 12.30 बजे पहुंच जाएंगे। दोपहर साढ़े 12 व 1 बजे सुंदरनगर में नड्डा अभिनंदन कार्यक्रम एवं रोड शो में भाग लेंगे। दोपहर 1.15 बजे नड्डा जिला सुंदरनगर के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा सुंदरनगर से मंडी सड़क मार्ग से जाएंगे। जहां सायं 4 से 5.30 बजे तक वह विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रथ यात्रा के माध्यम से जुड़ेंगे।

सायं 5.30 बजे भाजपा अध्यक्ष कुल्लू के लिए रवाना होंगे और उनका रात्रि ठहराव कुल्लू में ही रहेगा। नड्डा कुल्लू 7.15 बजे पहुचेंगे। नड्डा कुल्लू से दिल्ली के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान करेंगे। बिलासपुर में गुरुवार को पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक विधायक रणधीर शर्मा, झंडूता विधायक जीत राम कटवाल, सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल व पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 633.73 करोड़ की राहत राशि का प्रयोग सही ढंग से किया जाए क्योंकि प्रदेश के अनेक स्थानों से राहत पहुंचाने हेतु भाई-भतीजावाद की शिकायतें आ रही हैं।


Subscribe to our Newsletter