झाबुआ पुलिस ने मोबाइल लूट के तीन आरोपित बदमाशों को धर दबोचा
Nov 16, 2023
झाबुआ जिले की कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल लूट के तीन आरोपितोंं को गिरफ़्तार किया गया है। मोबाइल लूट के शिकार हुए तीन लोगों द्वारा घटना की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को दर्ज़ कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए लूट के तीनों आरोपितोंं को गिरफतार कर लिया गया, ओर उनके पास से लूट किए गए तीनों मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितोंं में दो नाबालिग हैं।
थाना प्रभारी कोतवाली तुरसिंह डावर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संजय पुत्र सुमा भाबोर निवासी बिलीडोज ने अज्ञात बाईक सवार लड़कों द्वारा मोबाईल लूट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में घटना का हवाला देते हुए कहा गया था कि भंडारी पेट्रोल पंप के पास गत 12 नवंबर को मेरे स्वयं के पास का एक मोबाईल एवं साथी दिनेश मेड़ा के एक मोबाईल सहित कुछ ही दूरी पर जा रही राहगीर वर्षा सिंगाड़िया से एक मोबाईल इस प्रकार तीन कीमती मोबाइल अज्ञात बदमाशों ने लूटे ओर फरार हो गए। डावर ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के तीन मोबाईल जप्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपित हैं, कार्तिक पुत्र सुरेश बेड़ावत उम्र-19 वर्ष निवासी कल्याणपुरा, एवं दो अन्य आरोपितोंं जो कि नाबालिग है। पुलिस द्वारा लूटे गए मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं।