विद्युतकर्मियों से लूटा धन दिलाने के लिए जेई ने मांगा 1 लाख रुपए
Jan 04, 2024
- बिजली चेकिंग के बहाने सोने की चेन, अंगूठी और 15 हजार रुपए लेकर फरार विद्युतकर्मियों की शिकायत
अमेठी अमेठी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लूट का मामला उजागर हुआ है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित गंगागंज स्थित एक मकान में बिजली चेकिंग करने घुसे विभाग के कर्मचारियों ने एक महिला से सोने की चेन, अंगूठी और 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। महिला जब मामले की शिकायत लेकर जेई के पास गई तो उसने भी एक लाख रुपए घूस की मांग कर दी। फिलहाल महिला ने पूरे मामले की शिकायत ऊर्जा मंत्री, एसपी और स्थानीय थाने में की है।
सूत्रों ने बताया कि गंगागंज मोहल्ले निवासी संगीता देवी ने ऊर्जा मंत्री, अमेठी पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन और थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि 2 जनवरी की शाम बिजली विभाग के कर्मचारी दूसरे के घर से उसके छत पर पहुंचे और जबरन बिजली का केबल काट दिया। बिजली के कर्मचारियों ने मेरी बेटी को छत पर बुलाया और घर में केबिल के जांच के नाम पर घुसकर बेटी की शादी के लिए रखे सोने की चैन, अंगूठी और 15,000 रुपए लेकर चले गए। जब महिला इसकी शिकायत लेकर जेई के पास गई तो उसने मामले को सुलझाने के लिए एक लाख रुपए की मांग की।
महिला का कहना था कि उसका कोई बकाया बिल भी नहीं है। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी और अधिकारी उस महिला के घर का विद्युत केबल लेकर जाते नजर आ रहे हैं। वहीं पूरे मामले पर अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्ण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।