फर्जी दस्तावेज तैयार कर मोबाईल बेचने वाले शातिर चोर को ईटखेडी पुलिस ने पकडा

Feb 12, 2024

भोपाल। जिला भोपाल देहात के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात डॉ नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी ईटखेडी सुश्री मंजू चौहान के निर्देशन मे शातिर चोर को पकडा।  

दिनाँक20.09.23  को फरियादी भागीरथ प्रजापति पिता रघुनाथ सिंह प्रजापति उम्र 22 साल निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना ईटंखेडी जिला भोपाल मो.न. 8223848222 ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ व ई- कार्ड लजिस्टिक कोरियर कम्पनी में डिलीवरी बाय का कार्य करता हूँ। दिनांक 15/07/23 के दोपहर करीब 03/30 बजे की बात है। मैं एक कस्टमर सोना वाधवाणी मो. 9752259564 का फ्लिपकार्ड आर्डर देने के लिये बैधनाथ धाम कालोनी लाम्बाखेडा मे अपनी मोटर साइकल क्र. एम पी 04 एम जेड 9072 को बैधनाथ धाम मल्टी के नीचे पार्किंग मे खड़ी करके अपने सामान की बोरी मोटर साइकल के ऊपर रखकर पांचवी मंजिल पर आर्डर देने गया था। और उसके कुछ समय बाद मैं वापस आया और दूसरा आर्डर *SAMSUNG GALAXY S22 MOBILE* देने के लिए मोटर साइकल पर रखी बोरी मे देखा तो वह फोन नही मिला। उस मोबाइल फोन को कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे द्वारा पाँचवी मंजिल पर आर्डर देने जाने के समय पर मेरी मोटर साइकल पर रखी बोरी से निकालकर चोरी कर ले गया है। उस फोन का IMEI NO. 350037921159610 है। जिसकी कीमत 50,000 रुपये  है कि रिपोर्ट पर अप.क. 408/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

दौराने विवेचना सायबर टीम की सहायता से तकनीकी साक्ष्य एवं आरोपी मय चोरी गया मशरूका सैमसंग कंपनी के मोबाईल गैलेक्सी एस 22 मॉडल के मोबाईल की तलाश की गई जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर विभिन्न जगह पर छापामारी की गई परन्तु शातिर चोर अपनी लोकेशन बदलते रहा बाद सायबर टीम के सहयोग से  शातिर चोर अयाज खाँ पिता रियाज खाँ उम्र 27 साल निवासी मरघट के पास छोला मंदिर थाना छोला मंदिर जिला भोपाल  को गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पता चला कि आरोपी फर्जी नाम पत्ते से सैमसंग कंपनी के मोबाईल  फ्लिप कार्ड से आनलाईन आर्डर किया तथा कोरियर से मोबाईल आने पर कोरियर वाले को धोखा देकर मोबाईल चोरी किया और उक्त मोबाईल का अमेजन कंपनी से फर्जी कूट रचित बिल बनाकर मोबाईल शाप बैरागढ मे बेच दिया गया था आरोपी के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है। 

सरहानीय भूमिका-  प्रकरण की सफलता मे एसडीओपी ईटखेडी मंजू चौहान थाना प्रभारी ईटखेडी दुर्जन सिह बरकडे ,सउनि शेर सिह , प्र.आर 1277 सिद्दीक अहमद ,प्रधान आरक्षक 2237 मुश्ताक अहमद(सायबर शाखा),प्र.आर 541 योगेश (सायबर शाखा), प्र.आर 2825 सुन्दरलाल , आरक्षक 445 प्रशान्त सिह तोमर की प्रमुख भूमिका रही।


Subscribe to our Newsletter