बिहार के सरकारी स्कूलों में चेतना सत्र में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना अनिवार्य

Dec 28, 2024

-शिक्षा विभाग को निरीक्षण में मिली खामियां, पदाधिकारियों को दिए निर्देश

पटना। बिहार के सरकारी स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। यह निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं। बिहार शिक्षा विभाग का कहना है कि कई स्कूलों में लाउडस्पीकर होने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। यह बात निरीक्षण में पता चली। इससे अभिभावकों को स्कूल की गतिविधियों की जानकारी मिलेगी और बच्चे समय पर स्कूल पहुंचेंगे। गांव वालों को भी स्कूल की गतिविधियों के बारे में पता चलेगा।

शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में लाउडस्पीकर उपलब्ध हैं, फिर भी उसका उपयोग नहीं हो रहा है। यह चिंता का विषय है। चेतना सत्र की गतिविधियों को लाउडस्पीकर के जरिए प्रसारित करने से कई फायदे होंगे। अभिभावक लाउडस्पीकर के जरिए स्कूल की गतिविधियां सुन सकेंगे। इससे उन्हें पता चलेगा कि स्कूल में क्या हो रहा है। जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनके माता-पिता उन्हें स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा आसपास के गांव के लोग भी स्कूल की गतिविधियों के बारे में जान सकेंगे। यह स्कूल और समुदाय के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में मददगार साबित होगा।

विभाग ने निर्देश में कहा कि चेतना सत्र में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाए। अगर किसी स्कूल में लाउडस्पीकर नहीं है, तो उसे तुरंत उपलब्ध कराया जाए। अगर खराब है तो उसे ठीक करवाया जाए। विभाग ने निरीक्षण में पाया कि ज्यादातर स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं हो रहा है। विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और चाहता है कि सभी स्कूल निर्देशों का पालन किया जाए।


Subscribe to our Newsletter