हेल्दी सीजन में बीमारियों का संक्रमण
Dec 08, 2023
गला बैठना, आंखों में जलन के साथ आ रहा बुखार
जबलपुर, । मौसम के बदल रहे मिजाज का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। धूप, सर्द हवाएं और फिर सर्द गर्म के मौसम में प्राय: हर तीसरे व्यक्ति को सर्दी-जुखाम व गले में संक्रमण है, गलसुआ भी देखने को मिल रहा है। मौसमी इस बीमारी से अनेक हफ्तों पखवाड़े से पीड़ित नजर आ रहे हैं। जाड़े के दिन शुरु हो जाने के साथ ही बदलते मौसम ने हर तीसरे व्यक्ति को सर्दी-जुकाम अथवा गले के संक्रमण से पीड़ित कर दिया है। अजीब सा वायरल फीवर चल रहा है, गले मे आवाज बैठ जाना और आंखों में जलन के लक्षण मरीजों मे देखे जा रहे हैं।
यह संक्रमण किसी हफ्ते भर तो किसी को पखवाड़े भर से है। इन घरेलू बीमारियों के निवारण के लिए जहां महिलाएं बुजुर्ग घरेलू इलाज भी कर रहे हैं वहीं अनेक चिकित्सकों का सहारा ले रहे हैं। जाड़े के दिन यद्यपि स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर माने जाते हैं लेकिन सर्दी, जुकाम व मौसमी बुखार से ठंड में भी हालत पतली नजर आ रही है। किसी को जोरदार सर्दी और सिर में दर्द है तो किसी को सर्दी के बाद बुखार आ रहा है। खासी सबसे बड़ी मुश्किल लेकर आई है। साथ ही तेज जुकाम से पीड़ित होने के बाद वायरल फीवर भी असर दिखा रहा है। बहुत से लोगों को गले में संक्रमण के साथ गलसुआ भी हो रहा है। ठंड में बहुत से घरों में घरेलू उपचार किए जा रहे हैं ताकि शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। सर्दी और खासी से निजात पाने के लिए बहुतेरे घरों में सोते वक्त गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी घोलकर दी जा रही है तो कोई चाय में अदरक अथवा तुलसी पत्तियों का इस्तेमाल कर रहा है।