इन्दौर अभिभाषक संघ चुनाव - अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए दस साल सचिव , सहसचिव और कोषाध्यक्ष के लिए सात की सदस्यता जरूरी, मुख्य चुनाव अधिकारी ने जारी की राशि और अहर्ताओं की जानकारी
Feb 12, 2024
इन्दौर राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा मनोनीत विशेष समिति से मतदाता सूची प्राप्त होने के बाद पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल व मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने इन्दौर अभिभाषक संघ के चुनाव की घोषणा कर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। वहीं प्रत्याशियों ने 1 मार्च को होने जा रहे इंदौर अभिभाषक संघ के एक वर्षीय चुनाव के लिए प्रचार - प्रसार भी शुरू कर दिया है ।संघ के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव , सहसचिव और कोषाध्यक्ष के साथ ही कार्यकारिणी के 6 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है । मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज द्विवेदी ने प्रत्याशियों के लिए के लिए नामांकन पत्रों के लिए राशि और अन्य अहर्ताओं की जानकारी भी जारी कर दी है ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी द्वारा जारी सूचना के अनुसार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव वही अभिभाषक सदस्य लड़ सकता है , जिसकी संघ की सदस्यता एक मार्च 2024 तक दस साल की है । सचिव , सहसचिव और कोषाध्यक्ष के लिए सात वर्ष और कार्यकारिणी सदस्य के लिए दो वर्ष की न्यूनतम सदस्यता आवश्यक है । इसी तरह अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए प्रथम नामांकन पत्र 15-15 हजार में मिलेगा । अतिरिक्त आवेदन हेतु 5-5 हजार देना होंगे । सहसचिव और कोषाध्यक्ष के लिए 12-12 हजार एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 7 हजार रुपए में नामांकन फार्म मिलेगा । अतिरिक्त फार्म हेतु क्रमशः 5 और तीन हजार चुकाना पड़ेंगे । 15 और 16 फरवरी को नामांकन पत्र दोपहर 3 से 5 के मध्य प्राप्त किए जा सकते हैं ।