मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम कक्षाओं का शुभारंभ
Ags 12, 2024
अवसरों का लाभ उठाकर युवा अपने भविष्य को संवारे:किशन सूर्यवंशी
भोपाल। मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के पाठ्यक्रमों से युवाओं को सामूहिक नेतृत्व क्षमता एवं सामूदायिक विकास के अवसर प्राप्त होंगे जिनका लाभ उठाकर युवा अपने भविष्य को सवारेंगे और देश को भी आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। यह कहना है निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का जो रविवार को विचार मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बेचलर ऑफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क की कक्षाओं का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन भी किया। सूर्यवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बी.एस.डब्ल्यू. एवं एम.एस.डब्ल्यू पाठ्यक्रमों में बहुत स्कोप है और इन कोर्सेस से युवाओं में आत्म विश्वास भी बढ़ेगा। सूर्यवंशी ने कहा कि युवा अपने अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास करें और जिन्हें मदद की जरूरत है उन तक मदद पहुंचाएं और अपनी दिशा निर्धारित करते हुए समाज और अपने देश को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के निदेशक डॉ.वीरेन्द्र व्यास सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।