चार्टर्ड अकाउंटेंट जैन के ठिकाने पर पड़े छापे में ईडी टीम ने 85 लाख की डायमंड ज्वेलरी और 25 लाख रुपए केश जप्त किए
Nov 09, 2024
भोपाल । राजधानी में बुधवार को अरेरा कॉलोनी इलाके में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट वसंत जैन और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर ईडी विभाग द्वारा मारी गई छापे की कार्रवाई में ईडी टीम को 85 लाख रुपए की डायमंड ज्वेलरी और 25 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं । आज शुक्रवार को सर्चिंग की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि 2 दिन चली इस कार्रवाई में बसंत जैन के ई 2 स्थित घर और उनके अन्य सहयोगियों के ई 7 स्थित ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई बुधवार को सुबह 6 बजे से शुरू की गई थी जिसमें ईडी विभाग के हाथ कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी हाथ लगे हैं ।
वहीं माय कर में बड़ी भागीदारी भी सामने आई है इस मामले में ईडी विभाग के अफसरों ने बसंत जैन की कंपनी और उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत केस दर्ज किया है । इन सभी ने एक्सेल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स और अन्य ने बैंक आफ इंडिया से लिए गए लोन की राशि में भी हेरफेर किया था कंपनी ने फंड को अपनी सहयोगी संस्थाओं और संबंधित संस्थाओं को डायवर्ट कर दिया जिसमें बैंक को 44 करोड़ का नुकसान हुआ था उल्लेखनीय की चार्टर्ड अकाउंटेंट वसंत जैन शहर के जाने-माने का है अब उनके बेटे कंपनी को चला रहे हैं ।