गुजरात में सिफारिश से नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर शिक्षकों की भर्ती जाती है : शिक्षा मंत्री
Feb 28, 2024
अहमदाबाद | गुजरात के शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राज्य में शिक्षकों की भर्ती सिफारिश के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर की जाती है। राज्य विधानसभा में वर्ष-2023 में टीईटी और टीएटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 में ज्ञान सहायक के पद पर 12,710 अभ्यर्थियों की भर्ती की गयी है|
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में टीएटी उत्तीर्ण करने वाले 5,277 उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षा में और 3071 को उच्च माध्यमिक अनुभाग में ज्ञान सहायक के रूप में भर्ती किया गया था। फिलहाल राज्य में सरकारी और गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कुल 25,880 और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 16,894 शिक्षक हैं| शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान स्थिति में राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग में 97.76% पद और उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग में 84.12% पद भरे हुए हैं।