धार में कांग्रेस के पूर्व पार्षद डोड को पिस्तौल अडाकर धमकी दी, कांग्रेसी थाने पर पहुंचे रिपोर्ट दर्ज करवाई
Nov 20, 2023
इंदौर । धार कांग्रेस के पूर्व पार्षद बंटी शांतिलाल डोड को चुनावी रंजिश में निर्दलीय व उनके साथियों ने पिस्तौल लड़कर हत्या की धमकी दी खबर मिलते ही कांग्रेसियों की भीड़ थाने पर पहुंच गई और रिपोर्ट दर्ज करवाई मामला 17 नवंबर का विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले का है जब निर्दलीय दीपक सिंधी और राजू यादव का ऑडियो वायरल हुआ था जिससे मैं बंटी डोड, राजू यादव को दीपक सिंधी ने ऑडियो पर गाली गलौज देकर गंदी भाषा मैं धमकाया था सुबह 9.30 बजे बंटी पिता शांतिलाल रोड दोस्त श्रीजी तोमर भूपेंद्र और सौरभ के साथ सीपीडीए ग्राउंड पर घूम रहे थे वहा दीपक सिंधी आया और बंटी डोड के कंधे पर कमर पर पिस्टल लगाकर हत्या की धमकी दी घटना की खबर मिलते ही कांग्रेसी मनोज गौतम के नेतृत्व में थाने पर पहुंचे और धमकी देने वाले और पिस्तौल अडाने के मामले में रिपोर्ट लिखवाई पुलिस दीपक सिंधी की तलाश कर रही है