गुजरात सीमा से लगे ढेबर रोड़ पर वाहन सहित ₹13 लाख की अवैध शराब बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार
Oct 26, 2023
झाबुआ गुजरात प्रान्त की सीमा से लगे एवं जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढेबर रोड़ पर आज गुरुवार को एक कार से अवैध अंग्रेजी शराब की 74 पेटी बरामद की गई है। पुलिस जानकारी अनुसार मामले में दो आरोपितोंं को गिरफतार कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। कार सहित बरामद शराब का अनुमानित मूल्य रूपए 13 लाख बताया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने मामले में दी गई जानकारी में आज गुरुवार को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्ग दर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सक्रिय पुलिस को आज गुरुवार अलसुबह गुजरात प्रान्त के सीमावर्ती ढेबर रोड़ पर अवैध शराब परिवहन संबंधी सूचना मिली थी। मिली सूचना के आधार पर थाना काकनवानी की पुलिस टीम (पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक तारा मण्डलोई, उप निरीक्षक शिवकुमारसिंह कुश्वाह, प्रधान आरक्षक अरविंद एवं लोकेन नायक, आरक्षकगण राहुल बर्मन, विशाल भाबोर, कमल जमरा राकेश डामोर एवं छगन शामिल थे।) गठित कर टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, ओर पुलिस की कार्यवाही टीम विश्वस्त सूचना के आधार पर जब गुजरात सीमा पर ढेबर रोड़ पहुची, तो वहां मुखबिर द्वार बताया गया वाहन (आर्टिका कार क्रमांक जी जे 06. एफ सी 3118) आता हुआ दिखाई दिया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, ओर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 74 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की पाई गई। जिसे वाहन सहित विधिवत रूप से जप्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार बरामद कार सहित शराब का अनुमानित मूल्य ₹ 13 लाख है, जिसे विधिवत रूप से जप्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी काकनवानी तारा मंडलोई ने गुरुवार दोपहर को बताया कि शराब का अवैध रूप से परिवहन कर गुजरात की ओर ले जा रहे आरोपितोंं शाहरूख पुत्र जफर खान निवासी ग्राम चरेल हाल मुकाम मदरानी, व रवि पुत्र रमेश प्रजापत निवासी ग्राम मदरानी को गिरफतार कर लिया गया है, एवं उक्त दोनों आरोपितों के विरूध्द अपराध क्रमांक 363/2023 एवं आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 36, 46 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना मैं लिया गया है।