हल्द्वानी में हैदराबाद के युवक सलमान ने बांटे नोट

Feb 26, 2024

हल्द्वानी । उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा  का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक युवक गली-गली में लोगों को नोट बांटते नजर आया था। पुलिस का कहना है कि युवक हैदराबाद का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि 8 फरवरी को हल्द्वानी में भीषण हिंसा हो गई थी जिसमें कई मौतें हुईं और कई लोग घायल हुए थे। जानकारी के अनुसार हैदराबाद का रहने वाला एक युवक हल्द्वानी के बनभूलपुरा पहुंचा। उसके पास एक बड़ा बैग था जिसमें नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं। बस्ती में पहुंचने के बाद युवक ने लोगों को नोट बांटना शुरू कर दिया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

वायरल वीडियो को लेकर नैनीताल पुलिस ने कहा था कि वीडियो की जांच की जा रही है। यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था। नोटों की गड्डियां बांटने वाले युवक का नाम सलमान है। वह हैदराबाद का रहने वाला है। वह लाखों का कैश लेकर बनभूलपुरा पहुंचा था। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा था कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने के वीडियो के मामले में जानकारी मिली है कि हैदराबाद के किसी एनजीओ के लोगों ने यहां कुछ लोगों को पैसे बाटे हैं। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। 


Subscribe to our Newsletter