कोलार मेें जाली भवन अनुज्ञा के आधार पर तैयार हो गया मकान

Sep 12, 2024

अवैध कालोनी में विकास शुल्क से लेकर कर्मकार शुल्क तक निगम खाते में जमा कराने की बजाए खुद डकार गए

जोन 19 की सील लगाकर जारी की भवन अनुज्ञा

अब भवन अनुज्ञा शाखा जांच करने के बाद करेगी कार्रवाई 

भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा अब तक भवन अनुज्ञा शाखा के द्वारा निर्माण अनुमति जारी की जाती है लेकिन अब जोन स्तर पर भी भवन अनुज्ञा जारी की जा रही है इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब संबंधित व्यक्ति ने मकान भी बना लिया है और किसी ने आपत्ति तक नहीं ली। बाद में यह मामला भवन अनुज्ञा शाखा तक पहुंच गया है जहां इस परमीशन को जाली बताया गया है। मामला कोलार क्षेत्र के जोन क्रमांक 19 से जुड़ा है। जहां रंजना बागुल नामक प्लालधारी की जाली परमीशन जारी की गई है। दरअसल यह अनुज्ञा जोन स्तर पर जारी की गई है जबकि वास्तविकता में ऐसा संभव नहीं है। इस अनुज्ञा पर जोन क्रमांक 19 की सील भी लगी हुई है जो नियमानुसार गलत है। जानकारी के मुताबिक रंजना बागुल का 650 स्क्वायर फीट का प्लाट है जो अंजीर पार्क विलेज,इनायतपुर में है। इस प्लाट का नंबर बी-123 दर्शाया गया है। इस प्लाट पर मकान बनकर भी तैयार है अब मामला भवन अनुज्ञा शाखा तक पहुंचा है तो उपयंत्री स्तर पर इसकी जांच नहीं की जा रही है। सूत्र बताते है कि इस मामले में उपयंत्री अंकित शाक्य जानबुझकर इसकी जांच नहीं कर रहे है। हैरत की बात यह है कि इस फर्जीवाड़े में संबंधित व्यक्ति ने कर्मकार मंडल से लेकर विकास शुल्क तक जमा किया है इसके अलावा अन्य देयक भी जमा किए है। ऐसे मेें यह राशि निगम के खाते में जमा होने की बजाए सीधे संंबंधित कर्मचारी या फर्जीवाड़ा करनेवाले व्यक्ति के खाते मेें चली गई है। 

शक के दायरे में नगर पालिका कोलार के पूर्व कर्मचारी

दरअसल यह फर्जीवाडा आज से नहीं कई सालो से चल रहा है। जानकारी के मुताबिक यह फर्जीवाड़ा कोलार नगर पालिका के निगम में विलय होने के बाद से ही जारी है। सूत्र बताते है कि बेक डो के जरिए कई ऐसे मकान बने है जिन्हें नगर पालिका के नाम से परमीशन निगम बनने के बाद जारी की गई है। इसके लिए तीस से चालीस हजार रूपए तक कर्मचारियों द्वारा लिए गए है। चूंकि कोलार नगर पालिका के सारे कर्मचारी निगम के जोन क्रमांक 18 और 19 में सालों से डटे हुए है ऐसे में संदेह इन्हीं कर्मचारियों पर है। कुछ दिनों पूर्व वार्ड 81 में भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा पकड़ में आया था जिसके बाद दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पर कार्रवाई भी हुई थी। 

इनका कहना है: इस मामले में संबधित व्यक्ति को एक नोटिस जारी किया गया है। उससे जल्द ही पूछताछ कर दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी ताकि इस तरह के फर्जीवाड़े रोके जा सके। सब इंजीनियर इस मामले में जल्द ही जांच कर रिपोर्ट देंगे। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

महेश सिरोहिया, सहायक यंत्री, जोन क्रमांक 19

Subscribe to our Newsletter