रविवार आधी रात को होगा होलिका दहन

Mar 22, 2024

भाईदूज बुधवार को शुभ मुहूर्त मनाई जायेगी

 भोपाल । प्रदेश भर में होलिका दहन रविवार की आधी रात को होगा। ऐसा 

भद्रा होने के कारण हो रहा है। अगले दिन यानि की सोमवार को होली खेली जायेगी। उदया तिथि के अनुसार भाईदूज बुधवार को शुभ मुहूर्त मनाई जायेगी। वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च सुबह नौ बजकर:55 से शुरू होगी और इस तिथि का समापन 25 मार्च दोपहर 12:29 पर होगा. हिन्दू धर्म में उदया तिथि को विशेष महत्व दिया जाता है. ऐसे में फाल्गुन पूर्णिमा व्रत 25 मार्च 2, सोमवार के दिन रखा जाएगा और इसी दिन होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया जाएगा. बता दें कि फाल्गुन पूर्णिमा को वसंत पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह वसंत ऋतु के मध्य में आने वाली पूर्णिमा तिथि होती है। राजधानी के ज्योतिषाचार्य के अनुसार होली के बाद द्वितीया तिथि को भाई दूज कहा जाता है। पारंपरिक रूप से यह पर्व भाई-बहन के बीच स्नेह के बंधन को मजबूत करता है। बहुत जगह भाई दूज को भ्रात द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।

पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 26 मार्च को दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर होगी।अगले दिन 27 मार्च को शाम 05 बजकर 06 मिनट पर इसका समापन होगा। 27 मार्च को भाई को टीका करने के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और फल, मिठाई आदि चीजें देकर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं भाई भी बदले में अपनी बहन को हर विषम परिस्थिति में उसकी रक्षा का वचन देता है। मान्यता है कि भाई दूज पर बहनों के तिलक लगाने से भाई की आयु बढ़ती है और उसके सभी संकट दूर होते हैं।


Subscribe to our Newsletter