ब्रह्माकुमारी सुख शांति भवन में इंजीनियर दिवस पर भव्य आयोजन

Sep 16, 2024

 इंजीनियर्स के बिना अधूरा है स्वर्णिम भारत का सपना । 

विज्ञान एवम अध्यात्म एक दो के बिना अधूरे है 

युगों से इंजीनियर्स अपने नए नए आविष्कारों से समाज को नई दिशा देते रहे है। आज समूची मानव जाति अनेक प्रकार के साधनों के आधार पर ही आरामदायक जीवन व्यतीत कर रहा है।  तकनीकी के आधार से अनेकनेक असंभव कार्य संभव हो सके है। समाज के हर वर्ग एवम हर क्षेत्र में इंजीनियर्स की महती भूमिका है, संपूर्ण मानव जाति इनकी आभारी है। एक और इन्होने बहुमंजिला इमारतें बनाकर कम जगह में ज्यादा लोगों के रहने की व्यवस्था की है वही, वही अनेक बांधो के माध्यम से सिंचाई के अनेक साधन जुटाए है तथा आने वाली बाड़ आदि आपदाओं को काफी हद तक कम किया है। 

15 सितंबर 2024: ब्रह्माकुमारी संस्था के सुख शांति भवन में इंजीनियर दिवस का भव्य आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर कई प्रमुख इंजीनियरों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

 कार्यक्रम का उद्देश्य इंजीनियरों के योगदान की सराहना कर उन्हें सम्मानित करना था।

     कार्यक्रम का  शुभारंभ सभी इंजीनियर्स एवम ब्रह्माकुमारी संस्थान की वरिष्ठ बहनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे सभी इंजीनियर्स को सम्मानित किया गया । इस शुभावसर पर सुख शांति भवन की निर्देशिका आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीता दीदी जी ने सभी इंजीनियर्स के कार्य की सराहना कर उन्हें  प्रोत्साहित किया तथा उनकी अभूतपूर्व सराहना करते हुए कहा की विज्ञान के साथ साथ आध्यात्म भी साथ हो तभी समाज  सकारात्मक दिशा में अग्रसर होगा।

इंजीनियरों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया और युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों को शांति और सद्भावना का संदेश दिया गया, जो ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्य सिद्धांतों में से एक है।

यह आयोजन पूरे उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ सम्पन्न हुआ, और सभी ने एक बेहतर और अधिक प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालक आदरणीय राजयोगी भ्राता रामकुमार जी ने किया।

Subscribe to our Newsletter